शुक्रवार, 15 जून 2007

आस्ट्रेलिया में नेताओं ने आउटसोर्सिग का विरोध किया

मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया में यूनियन नेताओं ने आस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप (एएनजेड) के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी से भेंट कर नौकरियां बाहर भेजे जाने (आउटसोर्सिग) का विरोध किया है। इसके पहले एएनजेड ने घोषणा की थी कि वह विक्टोरिया और दक्षिण आस्ट्रेलिया की 40 से अधिक नौकरियां भारतीय नगर बेंगलूर स्थानांतरित करेगी। दैनिक समाचार पत्र 'दि ऐज' ने यह खबर दी है। फिनांस सेक्टर यूनियनके राष्ट्रीय सचिव पाल श्रोडर ने कहा कि नौैकरियां आस्ट्रेलिया से बाहर भेजे जाने पर संकट और गहरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के चार बैंकों में सिर्फ एक मुख्य कार्यकारी आस्ट्रेलियाई है और उसके स्थानांतरण के लिए वैश्विक स्तर पर खोज की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: