शुक्रवार, 15 जून 2007

फिलीस्तीन में आपातकाल की घोषणा

रमल्ला। फिलीस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने देश की व्यवस्था बिगड़ने पर आपातकाल लगा दिया है। उन्होंने हमास के नेता प्रधानमंत्री इसमाइल हैनियाह की सरकार को बर्खास्त कर दिया। फिलीस्तीन में हमास और फतह की गठबंधन सरकार थी। जहां राष्ट्रपति फतह पार्टी से हैं और प्रधानमंत्री हमास से था। अब्बास के निकट सहयोगी तैयब अब्देल रहीम ने बताया कि राष्ट्रपति जल्द ही चुनाव कराने पर विचार कर रहे हैं। अब्सास ने अपने निर्णय के संबंध में पहले ही अमेरिका, मिश्र, जार्डन को सूचना भेज दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: