मंगलवार, 12 जून 2007

टूटू का नोबेल शांति पुरस्कार चोरी, बरामद

जोहांसबर्ग। आर्कबिशप डेंसमंड टूटू को मिला नोबेल शांति पुरस्कार उनके घर से चोरी चला गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता थेम्बी नकवाशु ने साउथ अफ्रीकन प्रेस एसोसिएशन को बताया कि बरामद सामग्री में अमेरिकी नगर सैक्रामेंटो की गोल्डन की शामिल है। उन्होंने बताया कि चोरों ने टूटू के ओरलैंडो वेस्ट स्थित घर से रविवार की सुबह टीवी, डीवीडी प्लेयर, कपड़े आदि भी चुरा लिए। टूटू अभी स्विटजरलैंड में हैं। चोरी के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: