मंगलवार, 12 जून 2007

फोर्ड ने टीम इंडिया का कोच पद ठुकराया

नई दिल्ली। दो दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच नियुक्त किए गए ग्राहम फोर्ड ने सोमवार को एकदम से पासा पलटते हुए कोच पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। फोर्ड ने कहा है कि वह आगे भी कैंट काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ जुड़े रहना चाहते है। कैंट क्लब की वेबसाइट पर जारी अपने बयान में फोर्ड ने कहा, 'काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने कैंट के साथ बने रहने का फैसला किया है। वास्तव में यह बहुत मुश्किल फैसला था। भारत ने मेरी क्षमताओं में दिलचस्पी दिखाई जिससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सही फैसला है।' दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच फोर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 9 जून को चेन्नई में कोच चयन समिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया था लेकिन इसके 48 घंटे बाद ही 46 वर्षीय फोर्ड ने अपने हाथ वापस खींच लिए। फोर्ड के अलावा इंग्लैंड के स्पिनर जॉन एंबुरी ने भी समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी थी। बीसीसीआई कार्यकारिणी की मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में फोर्ड की नियुक्ति को मंजूरी मिलनी थी। अब इस घटनाक्रम के बाद बोर्ड को फिर नए कोच की तलाश करनी होगी। फोर्ड से पहले आस्ट्रेलिया के डेव व्हाटमोर बीसीसीआई की पसंद माने जा रहे थे लेकिन बाद में बोर्ड ने उन्हें इस पद की दौड़ से बाहर कर दिया था। बतौर कोच फोर्ड काफी सफल रहे है और इसलिए कप्तान राहुल द्रविड़ सहित भारतीय टीम के वरिष्ठ सदस्यों की वह पहली पसंद थे। दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले फोर्ड ने मैच फिक्सिंग कांड के बाद मुश्किल घड़ियों में अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच रहते हुए सफलता हासिल की थी। कोच पद के दावेदार एंबुरी ने इंग्लैंड की तरफ से 64 टेस्ट और 61 वनडे मैच खेले है लेकिन नॉर्थम्पटनशायर और मिडिलसेक्स का कोच रहते हुए उन्हें खास सफलता नहीं मिली। कार्यकारिणी की मंगलवार को होने वाली बैठक में इस हॉट सीट के लिए एंबुरी की योग्यता पर फिर से चर्चा की जा सकती है। आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल के बाद से भारतीय टीम का कोच पद खाली पड़ा है। फोर्ड ने अपने बयान में यह भी कहा है कि वह कैंट क्लब के आभारी हैं, जो उसने उन्हें साक्षात्कार के लिए भारत जाने की अनुमति दी। फोर्ड के इस फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कैंट के क्रिकेट मामलों के अध्यक्ष ग्राहम जानसन ने कहा, 'यह कैंट के क्रिकेट के लिए वास्तव में बहुत अच्छी खबर है। हमें बहुत खुशी है कि ग्राहम ने हमारे साथ बने रहने का फैसला किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: